Range Rover Sport: भारत में सबसे ज्यादा महंगी फोर व्हीलर में से एक है और इसकी कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है और ऐसा क्या इसमें फीचर दिया गया है कि इसका कीमत कितना ज्यादा है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे और आपको यह बताना चाहूंगा कि इसमें 2998 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो बहुत बेहतरीन तरीके से पावर जेनरेट करता है और सिक्स सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है इसीलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है और भी जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करते हैं।
Range Rover Sport का इंजन और ट्रांसमिशन
Range Rover Sport में 2998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 3.0 लीटर के इंजन टाइप के साथ में आता है और यह अधिकतम पावर 345 हॉर्स पावर का जनरेट करता है और टर्बो चार्जर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से बहुत सारा पावर जेनरेट हो रहा है और इसमें सिक्स सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है तो आप उम्मीद कर सकते हैं कितने पावरफुल इंजन के साथ में आती है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और 8 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसी टॉप स्पीड 234 किलोमीटर से ज्यादा है।
Range Rover Sport का सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील
फ्रंट सस्पेंशन के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है और इसका टर्निंग रेडियस बहुत ज्यादा है क्योंकि 12. 53 मीटर में टर्न होती है और 100 की स्पीड पहुंचने में केवल 5 सेकंड का समय लगता है।

Range Rover Sport का बॉडी डाइमेंशन
Range Rover Sport का लेंथ 4946mm दिया गया है। हाइट 1820mm दिया गया है बूट स्पेस 530 लीटर का दिया गया है और 5 लोग बैठ सकते हैं और इसका वजन 2360 किलोग्राम है।
Range Rover Sport का कंफर्टेबल फीचर
कंफर्ट फीचर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है और एयर कंडीशनर दिया गया है और हीटर दिया गया है और वेंटीलेटर सेट दिया गया है और एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम दिया गया है और ट्रक लाइट दिया गया है और वैनिटी मिरर भी देखने को मिलता है और रियल सेट सेंटर आर्म्रेस्ट दिया गया है और AC वेंट्स दिया गया है और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है और क्रूज कंट्रोल भी देखने को मिलता है और पार्किंग कर कर भी दिया गया है और चार्जिंग पोर्ट फ्रंट में और रियल में दिया गया है हाथ के बिना टेल गेट बंद हो जाता है।
Range Rover Sport का इंटीरियर फीचर और एक्सटीरियर फीचर
टेकोमीटर दिया गया है और लीटर लेफ्ट स्टेरिंग बल दिया गया है और डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है और विंडो वाइपर दिया गया है और एलॉय व्हील दिया गया है और रियल स्पॉयलर दिया गया है और इंटीग्रेटेड एंटीना दिया गया है और एलईडी डीआरएलएस देखने को मिलता है।
Range Rover Sport का सेफ्टी फीचर्स
सिक्स एयरबैग का इस्तेमाल किया गया है और ड्राइवर साइज एयरबैग दिया गया है पैसेंजर की तरह एयरबैग बैग दिया गया है और ऑन रोड कीमत लगभग 2 करोड रुपए के पास में है।