Posted in

लाडकी बहिन योजना 14वीं किस्त: ₹1500 की राशि महिलाओं के खाते में आने लगी

ladki-bahin-yojana-14th-installment-2025

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹1500 की मदद दी जाती है। इस पैसे का इस्तेमाल महिलाएं घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य जैसी ज़रूरतों में कर सकती हैं।

अब तक इस योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं। लाखों महिलाओं को इसका फायदा मिला है। अब बारी है 14वीं किस्त की, जिसका इंतज़ार हर कोई कर रहा था। सरकार ने साफ कर दिया है कि सितंबर 2025 के पहले हफ्ते से ₹1500 की 14वीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में आने लगेगी।

14वीं किस्त कब मिलेगी?

इस बार भी किस्त दो चरणों में भेजी जाएगी –

  • पहला चरण: बड़ी संख्या में महिलाओं को पैसा ट्रांसफर होगा।
  • दूसरा चरण: बाकी महिलाओं के खाते में पैसा पहुँचेगा।

इससे बैंकिंग सिस्टम पर दबाव भी कम रहेगा और हर महिला तक पैसा सही समय पर पहुँच जाएगा।

योजना का फायदा किन्हें मिलेगा?

लाडकी बहिन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो:

  • महाराष्ट्र की स्थायी निवासी हों।
  • जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच हो।
  • जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज हो।
  • जिनके परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम हो।
  • जिनके परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो।
  • जिनके पास 4 पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) न हो।
  • जिनका आधार से लिंक बैंक खाता हो और उसमें DBT सुविधा चालू हो।

14वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप देखना चाहती हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं, तो ये तरीके अपनाइए:

  1. लाडकी बहिन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Applicant Login” पर क्लिक करें और अपनी ID और पासवर्ड डालें।
  3. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर “Installment Status” या “Payment Status” का विकल्प चुनें।
  4. Application Number और Captcha डालकर सबमिट करें।
  5. अगर पैसा आ चुका है तो स्क्रीन पर “Paid” लिखा दिखेगा।

👉 इसके अलावा आप बैंक पासबुक अपडेट करवा सकते हैं या UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm से भी चेक कर सकते हैं। कई बार पैसा आने पर SMS भी आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *